फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने ठंडी सड़क स्थित यूपी कोल्ड स्टोरेज के निकट तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। जिनके वाहन से लूटा गया सामान व जेवरात बरामद किया है। पुलिस ने गौरव यादव पुत्र स्व0 रामबाबू निवासी प्रीतम नगला भोलेपुर थाना कोतवाली फतेहगढ हाल पता-बपरौला श्रीराम वाटिका के पास नजफगढ थाना नजफगढ नई दिल्ली, अनुज उर्फ प्रद्युम्न पुत्र नन्दराम निवासी प्रीतम नगला व अभिनव वर्मा उर्फ हनी वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी सब्जी मण्डी कोतवाली फतेहगढ़ से व्यापक पूछताछ की।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि दो बैटरियां हमने 1.4.25 की रात अस्थायी बस स्टैण्ड पाँचाल घाट जिला फर्रुखाबाद पर खड़ी सरकारी बस से चुराई थी। 2 बैटरी हमने 4.4.25 की रात्रि को आगरा नम्बर की दो अलग अलग गाड़ियों से सी 3 कमलानगर आगरा से चुराई थी। हमने आगरा, शाहजहाँपुर, दिल्ली आदि कई जगहों से चोरी की है जिनके बारे मे अभी हमे और जानकारी नही है। चोरी किया गया सामान जो गाडी में रखा है उसे हम आज बेचने जा रहे थे।
कार की पीछे वाली सीट का दरवाजा खोलकर देखा गया तो एक अटैची रंग सफेद जिसे खोलकर देखा गया तो एक मशीन रखी हुई है जिस पर HDPORTABLE ENDOSCOPY UNIT लिखा हुआ है जोकि (COMPLETE LEPROCOPY SET) पूर्ण दूरवीन सेट एवं 01 लैदर बैग जिसमे 1 न्यूमैटिक लिथोट्रिप्टर मशीन, ऑपरेशन से सम्बन्धित उपकरण आदि बरामद हुआ। जिसके बारे मे बताया गया कि यह मशीन हमने 5.4.25 की रात्रि आगरा से कमला नगर आगरा मे एक मकान के सामने खडी कार से चोरी की थी।
कार के आगे वाले डेसवोर्ड को खोलकर देखा गया तो उसमे 01 अदद सिरीन्ज.01 नीडिल.01 बपराकेयर N4. टैबलैट का पत्ता जिसमे कल 10 टैबलेट जिसमे 06 टैबलेट बाकी है। 1 AVLL कम्पनी का इन्जेक्शन व 1600 रुपये बरामद हुए। डैसबोर्ड मे रखे इन्जेक्शन टैबलेट आदि के बारे मे गौरव यादव ने कहा कि मै नशे का आदी हूं। मै इन्जेक्शन में टैबलेट मिलाकर अपने को इन्जेक्शन लगाकर नशा करता हूं। मै पिछले कई वर्षो से दिल्ली, आगरा, शाहजहाँपुर, फर्रुखाबाद मे चोरी की घटना करता हूं।
चोरी के समान को बेचकर प्राप्त पैसों से मै नशे का समान खरीद कर नशा करता हूं। 8.4.25 को सुबह करीब 6.15 बजे बूरा वाली गली नेहरु रोड के पास से पीला सूट पहने बुजुर्ग महिला के गले से झपट्टा मार कर सोने की चैन छीन कर इसी कार द्वारा भाग गये थे। 4.04.25 को समय करीब 18.30 बजे जेएनवी रोड स्थित गमा देवी मन्दिर के पास से एक महिला से भी उसका कान का कुण्डल झपट्टा मार कर छीन लिया था और इसी कार द्वारा भाग गये थे।
फर्रुखाबाद की बुजुर्ग महिला के गले से तोडी गयी चैन को 56 हजार रूपये में व कुण्डल को 7400 रूपये में हमने फतेहगढ मे सर्राफा मार्केट में वर्मा ज्वैलर्स के मालिक अभिनव वर्मा उर्फ हनी वर्मा पुत्र श्री सुनील कुमार वर्मा निवासी सब्जी मंण्डी थाना कोतवाली फतेहगढ को बेंच दिया था। मिले रुपयों को हमने अपने नशें और शौक मे खर्च कर दिया था। अभियुक्तों ने बताया कि यह कार हम किराये पर लाते है। इसी से चोरी व लूट जैसी घटना करते है। उपरोक्त कार बलैनो जिसके आगे पीछे HSRP नम्बर प्लेट लगी हुई है जिस पर नम्बर DL9CBG9864 अंकित है।
हम राह चलते कही से किसी चार पहिया गाड़ी की नम्बर प्लेट तोड़कर घटना करने से पहले अपनी कार में डबल टेप से लगा लेते है तथा घटना करने बाद उक्त प्लेट को निकाल कर अलग कर देते है रास्ते में फेंक देते है।