फर्रुखाबाद। डा0 बीआर अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति द्वारा आज नगर फतेहगढ़ एवं फर्रुखाबाद में धूमधाम से धम्म यात्रा निकाली गई। धम्म यात्रा में गौतम बुद्ध, सम्राट अशोक, डॉक्टर अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, ललई सिंह यादव, छत्रपति शाहू महाराज एवं संत श्री गाडसे जी महाराज की झांकियां शामिल थी। धम्म यात्रा सायं जिला जेल चौराहे से प्रारम्भ हुई। पुल मंडी, बड़ा चौराहा, फतेहगढ़, अम्बेडकर प्रतिमा स्थल, नेकपुर, बढ़पुर, लालगेट, घुमना, चौक, नाला मछरट्टा, अम्बेडकर नगर नरकसा होते हुई धम्म यात्रा चांदपुर बुद्ध बिहार पर समाप्त हुई।
धम्म यात्रा में डा0 बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष डा0 प्रभु दयाल, अधिवक्ता विनोद कुमार भास्कर, राम नरेश गौतम, वीरेंद्र कठेरिया, कुलदीप सिंह कठेरिया, अभिलाष सिंह जाटव, आर सी गौतम, विक्की यादव, जगदीश सिंह, रविन्द्र नाथ दिवाकर, अभय शाक्य आदि आने को महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे। यात्रा के दौरान अनुयायिओं के गले में पंचशील के पट्टे थे इस दौरान पंचशील ध्वज लहराए गए।
कल अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मुख्य अतिथि पंकज के सिंह अपर आयुक्त (जी एस टी) लखनऊ, प्रख्यात लेखक एवं विचारक, विशिष्ट अतिथि यदुनंदन लाल वर्मा तथा मुख्य वक्ता-चन्द्रकान्ता माथुर प्रतिभाग करेगी।
सायं 4 बजे से सम्मान व पुरस्कार वितरण सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वक्ता गणों के विचार एवं उद्धबोधन होंगे। रात्रि 8 बजे से संगीत एवं गीतों भरी शाम, बाबा साहब के नाम (आगरा की आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा) किया जायेगा।