दीवार के मलबे से दबकर दो मिस्त्री मरे:कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दीवार के मलबे से दबकर दो राजमिस्त्रियों के मर जाने से हाहाकार मच गया। थाना कादरी गेट के मोहल्ला अंडियाना से रेलवे अंडरपास मार्ग के किनारे मकान का निर्माण कराने की तैयारी चल रही थी। बीते दिन पड़ोस के मकान के निकट जेसीबी से निहास खोदी गई थी। आज दिन के 2 बजे भोजन करने के बाद मजदूर मिट्टी को समतल कर रहे थे। उसी समय अचानक पड़ोस की दीवार ढह गई। जिसमें रात दो राजमिस्त्री एवं मजदूर दब गए। घटना होते ही इलाके में सनसनी पड़ गई सैकड़ों लोग घटना को देखने मौके पर पहुंचे।

मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई इस मशीन के खराब हो जाने पर दूसरी जेसीबी से मलबा हटवाया गया। मलबे से दो शव निकाल कर लोहिया अस्पताल भिजवाये गये। बताया गया कि दोनों व्यक्ति राजमिस्त्री थे जिनमें अंडियाना निवास मिस्त्री हसरत तथा बढ़पुर निवासी रंजीत नामक मिस्त्री था। मलबे से एक मजदूर को जिंदा निकाला गया जो भय के कारण चला गया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सीओ सिटी एवं काफी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि पुलिस को दो व्यक्तियों के दबे होने की सूचना मिली थी खुदाई करने पर दो व्यक्तियों के शव निकाले गए जिनको अस्पताल भिजवाया गया। एक व्यक्ति सुरक्षित निकाला गया जो भाग गया है। मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की संभावना पर खुदाई का कार्य जारी है।

error: Content is protected !!