राजमिस्त्रियों की मौत: दुवे मास्टर पर लापरवाही का केस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मलबे में दब कर राजमिस्त्रियों की मौत होने की लापरवाही के मामले में मास्टर राघव दुबे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना कादरी गेट के मोहल्ला बढ़पुर निवासी रजत की पत्नी श्रीमती आभा सागर ने मोहल्ला इंडियाना आनंद भवन निवासी राघव दुबे मास्टर पुत्र प्रकाश आनंद पर राजमिस्त्रियों की मौत के मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

श्रीमती आभा सागर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि राघव दुबे मास्टर पुत्र आनंद प्रकाश दुबे निवासी आनंद भवन अंडियाना मेरे घर से ससुर रंजीत सिंह पुत्र राजाराम राजमिस्त्री और उनके साथ इसरत पुत्र स्वी. असरफ निवासी मो० अंडियाना को लेकर क्रिश्चिय फील्ड के पीछे अंडियाना में अपने प्लाट पर नीव भराने का काम बोलकर ले गये थे। वहां पर राघव दुबे के द्वारा लापरवाही से पुरानी दीवार से सटाके मज़दूरों द्वारा जबरन गहरी नीव खुदवा दी गई। दोनों राजमिस्त्री के मना करने और समझाने के बाबजूद राघव के द्वारा कोई सुरक्षा का उपाय नही किया गया।

दोनों मिस्त्रियों को नींव की जुडाई में लगा दिया गया। कच्ची मिट्टी होने के कारण पुरानी दीवार गिर पडी और उसके मलवे में दबकर मे ससुर रंजीत और इसरत घायल हो गये। जिनको आस पास के लोगो और पुलिस के द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने इनको मृत घोषित कर दिया। मुकदमे की जांच उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई है। राजमिस्त्री इशरत के बेटे अंसार ने एफबीडी न्यूज़ को बताया की घटना के समय राघव दुबे मास्टर व उनके पिता आनंद प्रकाश मौके पर थे। दीवार गिरते ही दोनों लोग भाग गए राघव सेवानिवृत शिक्षक है।

error: Content is protected !!