सड़क व पुल की घटिया मरम्मत वालों पर कार्रवाई की मांग

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में कादरीगेट से मसेनी सड़क पर चल रहे घटिया निर्माण कार्य एवं पांचाल घाट पुल की घटिया तरीके से मरम्मत करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देखकर अवगत कराया गया की मसेनी मार्ग के टेन्डर में सम्मिलित विद्युत लाइन की शिफ्टिंग एवं नाला का निर्माण कराए बगैर सीधे सड़क का निर्माण प्रारंभ किया गया है।

पांचाल घाट स्थित गंगा पुल पर पुल की रिपेयरिंग एवं मरम्मत कार्य के लिए एक माह यातायात को बंद करने के बाद कार्य पूर्ण होने पर पुल को खोलते ही जगह-जगह गड्ढे और ज्वाइंटों के बीच पड़े गाटर खुलकर दिखने लगे हैं। इन्ही मुद्दो को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई की पांचाल घाट पर स्थित गंगा पुल को एक महीने बंद करने के बाद इसका निर्माण कराया गया था। निर्माण की क्वालिटी इतनी घटिया है की यातायात के लिए पुल को खोले जाते ही जगह-जगह पुल में गड्ढे और जहां-जहां पर जॉइंट है वहां पर पड़े लोहे के गाटर दिखाई पड़ने लगे हैं।

किसी भी दिन कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है दोषी अधिकारियों तथा कार्य करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि यदि एक हफ्ते के अंदर पुल एवं ब्रह्मदत्त द्विवेदी की मूर्ति से लेकर पुल के बीच सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होता है तो पांचाल घाट पर ही आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। क्योंकि वहां की स्थानीय जनता घटिया निर्माण कार्य और कई महीनो से काम के कारण चौपट हुए व्यापार और रोज उड़ने वाली धूल से बहुत परेशान हो चुकी है।

भईयन मिश्रा ने बताया कि कादरीगेट से मसेनी चौराहे तक बनाई जा रही सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया स्तर का हो रहा है। जबकि सड़क निर्माण से पहले विद्युत लाइन की शिफ्टिंग एवं नाला निर्माण होना था पर ठेकेदार ने यह कार्य न कराकर सीधे सड़क निर्माण कर चालू कर दिया है इसको रोका जाए। पहले नाला निर्माण हो और विद्युत लाइन की शिफ्टिंग हो उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए अभी तक जो कार्य हो गया है इसकी उच्चस्तरीय जांच TAC के द्वारा करा कर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा ना हुआ तो फर्रुखाबाद विकास मंच आंदोलन प्रारंभ करेगा।

श्री मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के द्वारा बहुत जल्द से जल्द इन समस्याओं पर प्रभावी कार्रवाई करके जनता को निजात दिलाने का भरोसा दिलाया गया। उन्होंने कहा है कि जो भी जिम्मेदार अधिकारी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, जनता को किसी भी सूरत में परेशानी में नहीं रखा जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामदास गुप्ता, कोमल पांडे, अमित कुशवाहा रामू गुप्ता, आलोक मिश्रा, भोले, मोहित खन्ना, राहुल शर्मा, राजा मिश्रा, सौरभ पांडे, राहुल दीक्षित हुड्डा, आशीष गुप्ता,अफरोज आलम खान, निजाम अंसारी सौरभ गुप्ता, सोहेल मंसूरी,श्याम हरे भास्कर, संतोष भास्कर, राजू शाक्य, राजेन्द्र कुशवाह, धर्मेंद्र राठौर, रोहित ठाकुर, कुलदीप कुशवाह, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!