दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ने धूमधाम से मनायी अंबेडकर जयंती

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया शाखा फर्रुखाबाद के द्वारा चिलसरा रोड नगला भूपत में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य भिक्षु नागसेन के द्वारा बुद्ध वंदना के साथ कराई कराई गई। मुख्य अतिथि पंकज के सिंह जीएसटी कमिश्नर ने बाबा साहब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामनरेश गौतम ने डॉ आंबेडकर के द्वारा बनाए गए कानून की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसा विद्वान आज तक कोई नहीं हुआ है। कार्यक्रम में थे दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष कुलदीप कठेरिया तथागत संभ्रान्त नागरिक सामाजिक संगठन के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शाक्य, रघुवीर सिंह कठेरिया, रमेश चंद कठेरिया, अभय कुमार शाक्य, हुकम सिंह, अनिल कठेरिया, होरीलाल बौद्ध, वीरपाल, श्याम शाक्य, शिवकुमार शाक्य, लेखपाल रामराज बौद्ध, रमेश चंद बौद्ध, मेघा आदित्य।

प्रशांत यादव, मोहित कठेरिया, रमन कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में आदेश कुमार एवं रिंकू का विशेष योगदान रहा। सभी अतिथियों का पंचशील पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं आगुंतकों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत बार- बार नमन वंदन अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर प्रभु दयाल तथा संचालन भाजपा नेता वीरेंद्र कठेरिया ने किया।

error: Content is protected !!