फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज पुलिस ने चालक को बेहोश कर चार पहिया वाहन चुरा कर बेचने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जनपद कासगंज थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम बढौला निवासी गौरव ठाकुर उर्फ अर्जुन पुत्र विजय सिंह उर्फ किशन लाल, इसी थाने के ग्राम नगला रघी निवासी
योगेन्द्र उर्फ पप्पू थाना सुन्नीगढी के ग्राम ठकुरी नगला निवासी अमित पुत्र सुरेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जनपद बदायूं थाना कुंवरगांव के ग्राम अहरूध्या निवासी ड्राइवर दामोदर सिंह ने पिकअप संख्या UP24T8579 बोलेरो मेक्स प्लस को चोरी करने के सम्बन्ध मे 2 अप्रैल को अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच के दौरान प्रकाश में आए गौरव पप्पू व अमित को गिरफ्तार का मोबाइल व चोरी की गई बुलैरो पिकअप नं0 यूपी 24 टी 8579 के मूल आरसी, इन्श्योरेंस तथा फिटनेश कागजात बरामद किए।
आरोपी ने गौरव ठाकुर उर्फ अर्जुन द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी अमित कुमार व योगेन्द्र
उर्फ पप्पू के साथ योजना बनाकर श बुलैरो पिकअप गाडी बदायूं रामलीला ग्राऊण्ड से नर्सरी कायमगंज से पौधे ले जाने के लिए बुक की थी। उसके बाद अमित और पप्पू बुलैरो गाडी में बैठकर कायमगंज नर्सरी के लिए आये थे। हम लोगों ने कायमगंज में ही होटल पर खाना खाकर हम लोगों ने कोल्डड्रिंक पिया था। हमने कोल्ड्रिंक में पिकअप चालक को नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था जिससे वह बेहोश हो गया था।
वह हमारे द्वारा पिलाई गयी नशीली दवा से गहरी नींद मे आ गया था। उसको एक बाग में मन्दिर के पास छोड़ कर हम लोग गाडी लेकर चले गये थे। लालच में आकर पिकअप गाडी को हम लोगों ने नन्हे कुरैशी मोहल्ला गणेशपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज को 30 हजार रुपये में बेच दिया था। नन्हे कुरैशी गाडी काटने का काम करता है। हम लोगों ने रुपये बराबर-बराबर बांट लिया था।
बरामदगी का विवरणः-
1 अदद मोबाइल,
मैक्स बुलैरो पिकअप के मूल दस्तावेज (आरसी, इन्श्योरेंस व फिटनेस मूल रूप में) 3700 रुपये
मोटरसाईकिल अपाचे।