पांच लुटेरे गिरफ्तार: नगदी मोबाइल फोन बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार का लूटे गए रुपए व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
थाना पुलिस ने ग्राम महरूपुर रावी निवासी
शेखर कुमार उर्फ गुल्लिया पुत्र सूबेदार,राजन पुत्र राजू,मोहित उर्फ कारो पुत्र दिलीप,अतुल उर्फ साहिल पुत्र नरेश एवं गाम सियापुर निवासी दीपक पुत्र राकेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

घटना के ग्राम देवरान गढ़िया निवासी कुलदीप सिंह पुत्र रामनाथ निवासी देवरान गढिया ने मोटर साइकिल को राजन व तीन अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोककर मारपीट करने व जेब में रखा मोबाइल व 3500 रूपये लूट लेने के सम्बन्ध में परसों रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर शेखर कुमार उर्फ गुल्लिया, राजन पुत्र राजू , मोहित उर्फ कारो, अतुल उर्फ साहिल को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों ने पुलिस को बताया गया कि हम सभी लोग भटपुरा वाले मोड़ पर स्थित ट्यूबवेल पर नहा रहे थे। उसी समय देवरान गढ़िया की तरफ से एक व्यक्ति आता देखा। तभी हम लोगो ने अचानक उसे लूटने का प्लान बनाया। राजन ने उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल रोकी। हम लोगो ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर उसकी शर्ट मे उपर वाली जेब मे रखा मोबाइल व पैन्ट की पीछे की जेब रखे 3500 रुपये व उसका आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेन्स लूट लिया था। और हम लोग उसका मोबाइल व 3500 रुपये व आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस लेकर भाग गये थे। बाद मे हमने उस मोबाइल को दीपक टेलीकाम पर जाकर दीपक कुमार निवासी सियापुर थाना कमालगंज को 2100 रुपये मे बेच दिया था। पैसो का हम लोगो ने आपस मे बटवारा कर लिया था।

बरामदगी का विवरणः-
मोबाइल, आधार कार्ड
ड्राईविंग लाईसेन्स,
2000 रूपये।

error: Content is protected !!