फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पंप मैनेजर की पिटाई का माफी मंगवाने का वीडियो बनाने वाले दबंग मुकदमे में फंस गए हैं। घटना के शिकार कस्बा बा थाना जहानगंज निवासी शिवम कटियार पुत्र कमलेश कुमार हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक शिवम प्रदीप यादव निवासी नदौरा मेरापुर के भोजपुर बघार स्थित पेट्रोल पम्प का मैनेजर है। शिवम की साली की बारात 22 फरवरी-2025 को कचहरी टोला मकरन्द नगर जनपद कन्नौज से ग्राम कीरतपुर आयी थी।
उक्त बारात मे कीरतपुर निवासी वैभव कटियार पुत्र रामसिंह, सोमिल कटियार पुत्र प्रमोद कटियार आदि आये थे। सोमिल व वैभव ने शराब के नशे मे लडकी पक्ष की तरफ आयी हुयी लड़कियों व महिलाओ के साथ छेडछाड कर दी थी जिसका शिवम ने विरोध किया तो ये लोग प्रार्थी के साथ लडाई-झगडा करने लगे। तभी से ये लोग शिवम से रंजिश मानते आ रहे है।शिवम बीती शाम लगभग 5 बजे मोटरसाइकिल से पेट्रोल पम्प मालिक प्रदीप यादव के शस्त्र के पेपर लेने के लिए छोटी जेल चौराहा निकट स्थित रामप्यारी गेस्ट हाउस के मालिक वीरेन्द्र कटियार के आवास पर गया।
वह पेपर लेकर चलने को तैयार हुआ उसी समय कीरतपुर निवासी सोमिल पुत्र प्रमोद कटियार,
वैभव पुत्र रामसिंह, अरमान उर्फ अंकुश कटियार व दो अज्ञात व्यक्ति कार से आये। ग्राम कीरतपुर के कौशलेन्द्र पुत्र रामसिंह व ग्राम लखमीपुर के मनीष कनिया वाले मोटर साइकिल से आय कौशलेन्द्र ने शिवम को हाथ पकड कर रोक लिया, वैभव ने कहा शादी मे बहुत दादा बनता था आज इसकी सारी दादा गीरी निकाल देगें। इतना कहते हुए ही कार व मोटरसाइकिल से आये हुए लोगो ने शिवम के साथ मारपीट की। उसे अर्किटा कार मे खींचकर डाल दिया।
इन लोगो ने शिवम की आखों पर पट्टी व हाथ बाँध दिये। शिवम को लात-घूसो व छप्पडो से मारते हुए ग्राम पजाबा नगला के पास सूनसान बाग मे ले गये। जहां सभी लोगो ने लात-घूसो थप्पडो से मारा-पीटा तथा अरमान व सोमिल ने तमंचों की बट से मार-पीट की। जिससे शिवम शरीर पर सिर में कान व नाक मे गम्भीर चोटे आयी। इन लोगो ने शिवम से माफी मंगवायी और पैर छुवाये का वीडियो बनाया। उसके बाद शिवम को महरुपुर क्रासिंग के पास छोड़कर ये कहते हुए चले गये कि यदि तूने कोई कानूनी कार्यवाही की तो तुझे जान से मारकर खोदकर गाड़ने की धमकी भी दी।