होमगार्ड ने भाजपा नेता को पीटकर कोतवाली से भगाया

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग होमगार्ड ने कोतवाली में भाजपा नेता को पीट कर भगा दिया। गुस्साए भाजपाइयों को इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करने का आश्वासन देखकर शांत किया। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला छपट्टी निवासी अंबुज गंगवार उर्फ छोटू ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। घटना के मुताबिक युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री छोटू गंगवार सुबह 10.30 बजे बाइक से रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग ब पहुंचे। वहां होमगार्ड प्रेमचंद यादव दो साथियों के साथ बाइक को तिरछी करके खड़ा था।

छोटू ने बाइक को सीधी करने को कहा, इसी बात को सुनकर होमगार्ड ने आपा खो दिया और गाली देते हुए छोटू से कहा कि तुम मुझे नहीं जानते मैं कोतवाली में होमगार्ड हूं। छोटू क्रॉसिंग खुलने के बाद शिकायत करने कोतवाली गए। छोटू को देखते ही होमगार्ड प्रेमचंद ने गाली गलौज कर छोटू की पिटाई की। छोटू ने जब पिटाई करने का कारण पहुंचा तो होमगार्ड ने बताया कि तुम भाजपा नेता हो इसीलिए मार रहे हैं। यदि नेतागिरी की तो घर में घुसकर जान से मार देंगे फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे, जीवन में नेतागिरी करना भूल जाओगे।

भाजपा नेता छोटू ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया की होमगार्ड प्रेमचंद यादव ने मार डालने की धमकी देकर पिटाई करके कोतवाली से भगा दिया। घटना की जानकारी होते ही भाजपा नेताओं में रोष व्याप्त हो गया पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुनील चक, भाजपा के नगर अध्यक्ष देवेंद्र गंगवार, शिव कुमार शाक्य आदि अनेकों नेता कोतवाली पहुंचे। जिन्होंने इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित अंबुज गंगवार की रिपोर्ट दर्ज करो। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने करवाई जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर भाजपा नेताओं को शांत किया।

error: Content is protected !!