फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलवामा में सैलानियों की हत्या के विरोध में मिश्रा गुट के व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान का पुतला फूंककर भड़ास निकाली। पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में दोपहर तक नगर फर्रुखाबाद के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी। जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारी चौक बाजार में एकत्र हुए।
व्यापारी पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दूओं जागो आदि नारेबाजी की तख्तियां लिए थे। व्यापारियों ने ज्ञापन लेने के लिए जिलाधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग की। इंस्पेक्टर ने डीएम के न आ पाने की जानकारी दी कि वह बैठक में व्यस्त है। यह जानकारी मिलते ही व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए व्यापारी चौक बाजार में सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। बवाल होने की जानकारी मिलने पर नगर में स्टेट ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया।
इससे पूर्व पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष सदानंद शुक्ला के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सड़कों पर निकल कर बाजार बंद कराया। व्यापारियों ने पहलगाम में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि देते हुए बाजार बंदी रखी। आंदोलन में जिला उपाध्यक्ष वरिष्ठ राजू गौतम,युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुंदर गुप्ता, जिला मंत्री अरविंद गुप्ता राजू, नगर व्यापार मंडल के संरक्षक आनंद प्रकाश उर्फ मुन्ना गुप्ता पत्रकार नगर अध्यक्ष इख़लाक खां, नगर महामंत्री राकेश सक्सेना युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव जिला कोषाध्यक्ष विक्की अग्रवाल।
वरिष्ठ व्यापारी नेता अनुपम रस्तोगी, नेहा शुक्ला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता भदौरिया, जिला कोषाध्यक्ष यशोदा सिंह, जिला उपाध्यक्ष नेहा मिश्रा, नगर चेयर मैन अनीता शर्मा, जिला मंत्री रीता राठौर, जिला उपाध्यक्ष गीता कटियार पांचाल घाट अध्यक्ष माला कटियार, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, नगर आज व्यापारी शामिल रहे। गोसाई व्यापारियों ने चौक बाजार में पाकिस्तान का पुतला होकर भड़ास निकाली। नगर महामंत्री राकेश सक्सेना के नेतृत्व में मोहल्ला अंगूरी बाग में भी पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
मृतकों को श्रद्धांजलि
पहलगांव में हुए इस्लामिक आतंकवाद के विरोध में राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सक्सेना, नगर अध्यक्ष अशोक सक्सेना व नगर मंत्री रूप कुमार सक्सेना के तत्वावधान में बीती रात लगभग आधा सैकड़ा लोग एकत्र हुए। जो तिकोना बाजार से हाथों में मोमबत्ती लेकर चौक बाजार पहुंचे। चौक बाजार पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की।