लिंग काटने का प्रयास: स्कूलों का समय बदला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) इश्कबाज दबंग युवती ने पति का लिंग काटने का असफल प्रयास किया है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम मुखिया नगला बुढ़नामऊ निवासी संदीप पुत्र राजेश कुमार ने अपनी पत्नी रंजना के विरुद्ध गंभीर रूप से घायल किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक रंजना मोबाइल फोन से अन्य मर्दों से बात करने व फोन पर चैटिंग करने को लेकर बीते दिनों संदीप से विवाद हो गया था। पति के सो जाने पर रात 10.45 बजे रंजना ने चाकू से संदीप के लिंग पर प्रहार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल करवा कर एनसीआर दर्ज की थी। डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एनसीआर को मुकदमे में तरमीम कर दिया है।

विद्यालयों का समय बदला

प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने आज ही परिषदीय विद्यालयों का समय बदलने के लिए सूबे के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। श्री बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया है की अत्यधिक गर्मी व हीट-वेव के कारण परिषदीय विद्यालय अब सुबह 7.30 बजे से 1.30 बजे तक संचालित होंगे। पठन-पाठन का कार्य सुबह 7.30 बजे से 12.30 तक होगा। मालूम हो भीषण गर्मी एवं तेज धूप के कारण प्राइमरी के छात्रों की हालत खराब हो जाती है।

error: Content is protected !!