जिलाधिकारी आशुतो स कुमार द्विवेदी ने मीडिया को बताया की एसडीएम वीडियो मौके पर जाकर इस मामले की जांच कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया किसी प्रकरण की सनी चल रही थी तभी योजना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चलेगा कि युवक ने पीड़ित होकर यह कदम उठाया है या बदमाशी से उठाया गया कदम है। राजस्व विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में डीएम ने बताया कि लोग विवादित जमीन खरीदने हैं जिनका 10 15 सालों तक कब्जा नहीं मिल पाता उन्होंने स्वीकार किया कि जिन मामलों में कार्रवाई होनी चाहिए उसमें लापरवाही भारती जा रही है। दी हमने बताया कि आज राजस्व विभाग की सर्वाधिक 41 तथा पुलिस विभाग की 21 शिकायते मिली है। पीड़ित बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस, थाना दिवस एवं कार्यालयों में अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हैं। अक्सर शिकायती पत्रों पर कोई कार्रवाई न करके खाना पूर्ति की जाती है ।जिसके कारण पीड़ित और हताश हो जाते, जबकि विरोधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। आईजीआरएस की शिकायतों पर अक्सर झूठी रिपोर्ट लगाकर खाना पूर्ति की जाती है।