फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर के पद से तबादले पर आयी श्रीमती आरती सिंह ने आज यहां दोपहर के समय पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक का पहली बार चार्ज ग्रहण करने वाली श्रीमती आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि वह कानून की मंशा के तहत कार्य करके सभी लोगों को शीघ्र ही न्याय दिलाने का प्रयास करेंगी। महिलाओं का विशेष ध्यान रखकर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
सट्टा जुंआ आदि समाज विरोधी काम करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां की ट्रैफिक व्यवस्था एवं भौगोलिक जानकारी करने के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। पुलसिंग पर नजर रखकर पुलिस में नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा। एफबीडी न्यूज़ के द्वारा भ्रष्ट एवं लापरवाह पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई करने बारे में पूछे जाने पर श्रीमती सिंह ने बताया कि सच्चाई की जानकारी कर एफआईआर कराने के बाद ट्रायल कराकर सजा भी दिलाई जाएगी।
जिले में 13000 सीसीटीवी लगे होने पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट गैंगस्टर आदि की कार्रवाई की जाएगी। मीडिया कर्मियों का परिचय लेने के बाद उन्हें अपराधिक घटनाओं की जानकारी दिए जाने का वादा किया। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह मौजूद रहे।