फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने कर से टक्कर मारने वाले शैलेन्द्र उर्फ सल्लू को गिरफ्तार का लिया है। सल्लू कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम मडगांव निवासी रामबहादुर सिंह का युवा दबंग पुत्र है। परसो रात्रि करीब 11.30 बजे शैलेन्द्र उर्फ सल्लू ने गांव के नवदीप को ग्राम मुडगांव मे खेलो स्टेडियम मे कार से टक्कर मार- मार कर हत्या कर दी थी। पीड़ित पिता बजरंग सिंह ने शैलेन्द्र उर्फ सल्लू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विवेचक प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने अभियुक्त शैलेन्द्र उर्फ सल्लू को हत्या करने में प्रयुक्त अल्टो कार संख्या UP 32 DR/ 6179 सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ के दौरान सल्लू ने बताया 24 अप्रैल की रात करीब 11.30 बजे मै अपनी मारुती सुजुकी आल्टो कार नं0 UP 32 DR6/179 से अपने गांव के बाहर बने खेलो प्रतियोगिता स्टेडियम मे गया। वहां गांव का नवदीप, आलोक और अमित बैठे थे मेरी नवदीप से पूर्व में हुई कहासुनी को लेकर बहस हो गई। मैने उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी, तब हमारे गांव के अनुराग और शिवम वहां पर आ गये।
उन्होंने मुझे हटाकर मेरी गाडी मे बैठा दिया और वहां से जाने को कहा लेकिन नवदीप के द्वारा की गई मेरी बेइज्जती से मै बहुत गुस्सा हो गया था। तब मैने अपनी गाडी वही स्टेडियम में घुमानी शुरू कर दी और जब नवदीप को अकेले देखा तो मैने गाडी को ले जाकर उसको टक्कर मार दी। दो तीन बार अपनी गाडी बैक करके उसके ऊपर चढा दी और जब मुझे लगा कि नवदीप मर गया तो मै वहां से अपनी गाडी लेकर भाग गया।