हादसे में महिला सहित तीन की मौत से मातम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत हो जाने पर मातम छा गया। मऊदरवाजा थाना के ग्राम रानीगढ़ निवासी अधेड़ भंवर पाल सिंह चौहान गांव से पैदल शहर की ओर जा रहे थे। जबकि ग्राम रोहिला के मूल निवासी सेवानिवृत शिक्षक हरगोविंद सिंह रानीगढ़ में परिजनों से मिलकर विक्की से मोहल्ला बजरिया जाफर खां जा रहे थे। जब वह लोग सायं करीब 5 बजे ग्राम गुतासी के सामने से गुजर रहे थे तभी पीछे से आए ट्रैक्टर चालक ने दोनों को टक्कर मार दी, ट्रैक्टर खाई में चला गया।

दुर्घटना के दौरान शिक्षक की विक्की ट्रैक्टर में फंस गई। हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग गया। बताया गया कि ग्राम रानीगढ़ के भट्टे के ट्रैक्टर से ईंटें ले जाती जा रही थी। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया।

हादसे में महिला की मौत कई घायल

थाना कमालगंज के खुदागंज मार्ग पर टेंपो पलट जाने से 35 वर्षीय की मधु उर्फ माधुरी की मौत हो गई। जनपद हरदोई के ग्राम नर खिरिया निवासी सुभाष की पत्नी मधु जनपद कन्नौज के जलालपुर पनवारा मायके से टेंपो द्वारा घर जा रही थी। रास्ते में टेंपो पलट जाने से माधुरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर कलां निवासी राजीव आदि घायल हो गए। खुदागंज चौकी इंचार्ज शिव कुमार ने घायलों को सीएचसी कमालगंज भिजवाया। डॉक्टर शिव कुमार पटेल ने मधू को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजीव को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

error: Content is protected !!