तिलक में मारपीट फायरिंग करने वाले पकड़े गये: पिस्टल बरामद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कमालगंज क्षेत्र में तिलक समारोह के दौरान मारपीट करने वाले करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए लोगों में पिस्टलधारी भी शामिल है। जिला कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव औराई निवासी विश्वेश्वर दयाल अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए गांव गंगाईच के मजरा खेरे नगला में ईश्वर दयाल के पुत्र आनंद का तिलक चढ़ाने के लिए तीन-चार दर्जन लोगों के साथ गये थे। तिलक चढ़ जाने के बाद लड़का पक्ष की तरफ से कुछ महिलाएं व युवतियां डीजे पर डांस करने लगी।

इसी दौरान विवाद हो जाने पर कहासुनी होकर मारपीट हो गई। लड़की पक्ष के लोग गांव की मुख्य सड़क पर पहुंच गये वहां जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच विशेश्वर दयाल का रिश्तेदार प्रशांत बाथम ने अपनी गोट से पिस्टल निकाल कर हवाई फायर शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ मच कर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने प्रशांत को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर प्रशांत सहित दोनों पक्षों करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत ले लिया। जिनसे पूंछताछ की जा रही है बताया गया कि पुलिस ने वधू पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर ले ली है।

error: Content is protected !!