फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना अमृतपुर क्षेत्र में नशेड़ी पति के द्वारा फांसी लगाई जाने के बाद पत्नी ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। थाना अमृतपुर के ग्राम लीलापुर निवासी अनिल सोलंकी का 24 वर्षीय पुत्र शशांक 22 वर्षीय पत्नी श्रीमती अंजू देवी के साथ घर से दवा लेने की बात कह कर दोपहर को गया था। शशांक ने गांव से करीब 200 मी दूर स्थित आम के पेड़ पर दुपट्टे से फांसी लगा ली। यह देखकर पत्नी अंजू देवी ने साड़ी के फंदे से लटक गई। सायं करीब 4 बजे दंपति के शव फांसी पर लटके देखे जाने पर गांव में सनसनी फैल गई।
परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्य शवों को फांसी से उतरवाया। फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। शशांक का जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम शहाबुद्दीन पुर निवासी अंशु देवी से दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था उसके चार माह का पुत्र शिवांग है। गाजियाबाद में प्राइवेट नौकरी करने वाला शशांक ताऊ सुनील का देहांत हो जाने पर 2 दिन पूर्व ही घर आया था। शशांक नशा करता था जिसके कारण उसकी पत्नी व परिजनों से आए दिन विवाद होता था। अनिल ने भी इस बात की पुष्टि की है। सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।