फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्र ने अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष से भगवान परशुराम के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण पार्टी में प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। श्री मिश्रा ने अखिलेश यादव को अवगत कराया है कि आपके द्वारा समाजवादी पार्टी के शासन में ब्राह्मण हित में कई कार्य किये गये, जिनका व्याख्यान करना ही बहुत विस्तृत हो जायेगा। आपकी इसी सोच के कारण मैं समाजवादी पार्टी में 2017 में भाजपा सरकार बनवाने के बाद 2018 में शामिल हो गया था।
आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि कलेक्ट्रेट में कल के धरना प्रदर्शन में जवाहर सिंह गंगवार नामक व्यक्ति जो कि हमेशा समाज विरोधी विवादित वक्तव्यों के लिये कुख्यात है। उसे कार्यक्रम में वक्तव्य देने वाले लोगों में शामिल कर आमंत्रित किया गया। जवाहर सिंह गंगवार द्वारा हमारे आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के लिये आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जो कि आपके व पार्टी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के विरोधाभासी है। आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं धरने की अध्यक्षता अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव स्वयं कर रहे थे।
फिर भी उनके द्वारा कोई आपत्ति जवाहर सिंह गंगवार के विवादित वक्तव्य पर न तब की गई और न अभी तक की गई है। जिस कारण फर्रुखाबाद महानगर जो कि ब्राह्मण बाहुल्य है वहां ब्राह्मण समाज के लोगों में सपा की ब्राह्मण समाज के प्रति नीति व निष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है? आपके द्वारा मुझे महानगर अध्यक्ष बनाया जाना जनपद ही नहीं बल्कि आस-पास के जनपद के ब्राह्मणों के लिये व मेरे लिये बहुत ही सम्मानजनक है। मेरे द्वारा ब्राह्मण समाज की सोच पार्टी के प्रति बराबर सकारात्मक की गई चाहे फिर लोकसभा चुनाव हो या नगर पालिका चुनाव।
ब्राह्मणों ने समाजवादी पार्टी को वोट भी दिया और सपोर्ट भी किया। श्री मिश्रा ने अखिलेश यादव से फरियाद की है कि ऐसे ब्राह्मण व अन्य समाज विरोधी गतिविधि चलाने वाले जवाहर सिंह गंगवार जैसे व्यक्तियों को पार्टी के कार्यक्रमों के वैन किया जाये। जिससे मेरे द्वारा किये जा रहे पार्टी हित के कार्यों में ग्रहण न लगे। आपके इस निर्णय से फर्रुखाबाद ही नहीं आस-पास के जिलों में भी सकारात्मक सन्देश जायेगा। क्योंकि यह प्रकरण फर्रुखाबाद ही नहीं आस-पास के जिलों में भी अति चर्चित हो गया है।