फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने यात्री को लूटने वाले तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी एवं जसमई चौकी इंचार्ज नरसिंह यादव की टीम ने लुटेरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। पुलिस टीम ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम काशीराम कॉलोनी हैवतपुर गढ़िया निवासी अनिकेत पुत्र विजय,अजमल पुत्र असलम एवं रफी पुत्र नौशाद को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट गया मोबाइल फोन वा 1800 रुपए बरामद किए हैं।
12 मई को जनपद शाहजहांपुर थाना अल्लाहगंज के ग्राम चंपतपुर निवासी विकास पुत्र कमलेश कुमार ने लुटेरे अनिकेत व उसके दो साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के मुताबिक विकास 29 मार्च की रात करीब 9 बजे फर्रुखाबाद बस स्टेशन से फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन जाने के लिए ई-रिक्शा पर बैठे थे। ई-रिक्शा पर चालक के अलावा 2 अन्य लोग पहले से ही बैठे हुये थे। जब ई-रिक्शा जसमई चौराहा वाईपास होते हुए हथियापुर नखासे के पास पहुंचा। तभी उपरोक्त तीनों ने ई-रिक्शा को रोककर विकास का बैग छीन कर भाग गए थे। बैग में 4 जोड़ी कपड़े हाईस्कूल की अंक तालिका व मोबाइल चार्जर व 2800 सौ रुपये व मोबाइल फोन था।
पुलिस ने काशीराम कॉलोनी ब्लॉक नंबर 78 निवासी अनिकेत पुत्र विजय व दो व्यक्ति अज्ञात साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की। बताया गया कि पीड़ित विकास ने लुटेरों को पहचान लिया है।