फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) भारतेंदु नाट्य अकादमी संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान फर्रुखाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय रंग कार्यशाला का आयोजन 15 मई से जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के सभागार में होगा। कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए भारतेंदु नाट्य अकादमी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अकादमी आम जनमानस तक नाट्य कला को पहुचाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन कर रही है।
7 दिवसीय कार्यशाला एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें लोक नाट्य रामलीला के विषय पर प्रशिक्षण होगा। अभिनय में गायन, वादन, नृत्य आदि सभी कलायें समाहित हैं। अभिनय हमारे हृदय में सहजता से बदलाव लाता है। अभिनय एक साधना है। कार्यशाला में प्रशिक्षण रंगकर्मी अरविन्द दीक्षित द्वारा प्रदान किया जायेगा।