विश्वगुरू बुद्ध की विशाल धम्म यात्रा 21 को: नवाबगंज में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सम्राट अशोक महासभा फर्रुखाबाद ने 21 मई को नवाबगंज में विश्व गुरु तथागत भगवान गौतम बुद्ध की विशाल धाम यात्रा का आयोजन किया है। आयोजन धर्मपाल बहुत ने प्रिय धम्म बन्धुओं को सूचित किया है कि महान हर्ष होता है कि आपके नगर पंचायत नवाबगंज में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मैत्री, दया, बन्धुता व करूणा के सागर विश्वगुरू तथागत भगवान गौतम बुद्ध जी की विशाल धम्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।

उन्होंने बताया की विशाल धम्म यात्रा
21 मई दिन बुधवार को समय प्रातः 8 बजे से मंझना रोड से प्रारम्भ होगी। धम्म यात्रा मेन चौराहा, पेट्रोल पम्प चौराहा, मेन तिराहा से मेन बाजार होते हुये मेन चौराहा फर्रुखाबाद रोड ब्लॉक के पास जनसभा में परिवर्तित होगी। आयोजक धर्मपाल बौद्ध ने सभी धम्म बन्धुओं से विनम्र निवेदन है किया है आप अपने परिवार व इष्ट मित्रों सहित धम्म यात्रा में आकर शोभा बढ़ाये।

17 मई को चिल्सरी बुद्ध विहार में बौद्ध मेला

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संस्थापक अनागरिक कर्मवीर शाक्य ने 17 मई को तहसील कायमगंज के ग्राम चिल्सरी स्थित भन्ते डी०आर्य देव बुद्ध विहार में 19 वें बौद्ध मेले का आयोजन किया है। समाज सेवी अनाथ पिण्डक सत्य प्रकाश अग्रवाल 17 मई को सायं 3 बजे मेले का उद्घाटन करेंगे। सायं 3 बजे से सायं 7 बजे तक धम्म सम्मेलन, रात्रि 8 बजे से प्रातः तक बौद्ध नाटक कार्यक्रम होंगे। भिक्षु संघ संकिसा, विधायक सुशील, विधायक डा० सुरभि, पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, दिल्ली के इं० देवेन्द्र सिंह शाक्य कायमगंज के समाजसेवी अशोक मौर्य अतिथिगण होगें।

त्रिपावन बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव समारोह समिति
आयोजक समिति में लड़ैते लाल उत्तम, गिरीश बाबू आचार्य कैलाश चन्द्र गौतम, संगदीप बौद्ध, डा० दुर्वेश, पपड़ी के सुखराम सिंह, संतोष बौद्ध , फूलसिंह शाक्य, पुरुषोत्तम सिंह, शमसाबाद के आर.एस. माथुर, इमादपुर के प्रधानाचार्य बाबूराम, डा० अतुल गंगवार नेत्र परीक्षक, विजय सिंह शाक्य मौरम गिट्टी विक्रेता, शिवम शाक्य।

स्वागतार्थी समिति- प्रधान मगंली प्रसाद बाल्मीकि, शिव कुमार शाक्य अध्यक्ष (किसान सेवा सहकारी समिति), सुनील कुमार प्रजापति, भूपाल सिंह मुनीम, सुनील कुमार, सतीश चन्द्र बी.डी.सी., जोगराज पूर्व प्रधान, हरिओम, डा० ब्रजमोहन, गोपी सिंह नेता किसान यूनियन, टायगर रोहित सिंह, दशरथ सिंह राठौर, सुधीर कुमार, कश्मीर सिंह, विमल कुमार, नवीन कुमार, आनन्द किशोर, नवनीत कुमार, सौरभ, राजीव, सूरज शर्मा, सोमेश, भाई लाल, सर्वेश कुमार, प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट।

प्रमुख आयोजक अचार्य गिरीश बाबू, लड़ैते लाल उत्तम, राहुल शाक्य एडवोकेट, संगदीप बौद्ध सरिता नर्सरी वाले सुखराम सिंह शाक्य ने सभी बौद्ध एवं अंबेडकर अनुयायियों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

error: Content is protected !!