बिना आधार नामांकन कराये: डीएम का फरमान

फर्रूखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बी0एस0ए0 ने बताया कि स्कूल चलो अभियान में अभी तक 12306 नामांकन हुये है, बढ़पुर में केवल 327 नामांकन हुये है। जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताये हुए निर्देशित किया कि स्कूल चलो अभियान में नामांकन की संख्या कम है इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर इसको बढ़ाये।

बिना आधार कार्ड के भी नामांकन किये जायें। बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिये ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाये जाये। फैमली आई0डी0 में जनपद की स्थिति कमजोर है, कमालगंज ब्लॉक सबसे पीछे है,खंड विकास अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करे। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां भी कायाकल्प के कार्य अधूरे है उनको तुरंत पूरा कराये,कायाकल्प में मोहम्दाबाद सबसे पीछे है। डी0बी टी0 में 116996 में से 108996 सत्यापन पूर्ण हो गये है। जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि ब्लॉक टास्कफोर्स निरीक्षणों की संख्या कम है इसे 02 दिन में पूर्ण करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!