फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधानमंत्री का वीडियो एडिट कर वायरल किए जाने से देश प्रेमियों की भावनाएं आहत हुई है। हिंदूवादी नेता विमलेश मिश्रा आदि ने नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी जमालुद्दीन पुत्र कल्लू मिस्त्री एवं बजरिया हरलाल निवासी शाहिद अली पुत्र शहजादे के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। जमालुद्दीन एवं शाहिद ने प्रधानमंत्री के द्वारा संबोधित वीडियों को एडिट कर पाक से माफी मांगते व युद्ध करने की गलती मांगते हुए वीडियो में दर्शाया गया।
फर्जी बनाई गई वीडियो को फेसबुक व व्हाट्सएप पर वायरल किया गया है। तहरीर पर हिमांशु गुप्ता आकाश गुप्ता सनी सुमित गुप्ता आदि ने हस्ताक्षर किए हैं।