फोटोग्राफर ने गोली मारकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) टेंशन के कारण फोटोग्राफर अनूप अग्निहोत्री में स्वयं गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला पल्ला जटवारा निवासी 40 वर्षीय अनूप अग्निहोत्री फोटोग्राफी का कार्य करता था पत्नी के मायके में रहने के कारण वह अक्सर टेंशन में रहता था घर से भी गायब हो जाता था। अनूप ने सुबह तमंचे से गोली मारने के लिए वृद्ध मां को धमकाया। उसने मां को कमरे में बंद कर लिया लेकिन किसी तरह वृद्धा जान बचाकर घर से पड़ोसी के घर चली गई।

इस दौरान अनूप ने 315 बोर के तमंचे से कनपटी में गोली मार ली। नजदीक से घातक गोली लगने से उसकी तुरंत ही मौत हो गई। पल्ला चौकी इंचार्ज विजय कुमार एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज राहुल चौधरी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने अनूप के शव के निकट पड़े 315 बोर के तमंचे को कब्जे में ले लिया और पंचनामा की कार्रवाई की। अनूप की मौत के गम में उसकी मां बुरी तरह भी बिलखती रही।

वृद्धा ने मीडिया को बताया की सुबह अनूप ने कहा कि मां आखिरी बार चाय पिला दो, दूध न होने पर मैंने बिना दूध की बनाई चाय के साथ बिस्कुट खिलाएं। अनूप ने मुझे तमंचे से गोली मारने के लिए धमकाया और दरवाजा बंद कर लिया। मैं किसी तरह घर से निकल कर पड़ोसी के घर गई और वहां से पल्ला चौकी जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी दीवान ने मुझे यह कह कर बैठा लिया कि नास्ता करके जाना तभी घर से सूचना आई की अनूप ने गोली मार ली है।

वृद्धा ने रोते हुए बताया की 2 वर्षों से अनूप की पत्नी अपनी दोनों पुत्री के साथ दिल्ली मायके में रहती है। अनूप अक्सर घर से गायब हो जाता था जब वह घर आया था तो मैंने उसको चिपका लिया था। वृद्धा को बुरी तरह बिलखता देख लोगों की आंखें नम हो गई।

नदी में मिला अधेड का शव

कमालगंज थाने के ग्राम गगनी के निकट काली नदी में ग्रामीणों ने शव तैरता देख पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज खुदागंज शिवकुमार ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। अधेड व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।

error: Content is protected !!