चोरी के जेवरात सहित सुनार व 2 चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) शमशाबाद थाना पुलिस ने चोरी के जेवरातों सहित सुनार व चोरों को गिरफ्तार किया या है। पुलिस ने घेराबंदी करके थाना नवाबगंज के ग्राम घुमइया रसूलपुर निवासी जबर सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र मेवाराम, थाना राजेपुर के ग्राम कंचनपुर उदयपुर निवासी
धनीराम पुत्र फकीरे लाल तथा जनपद शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के मोहल्ला गुनारा निवासी सर्राफ अमित वर्मा पुत्र रामू वर्मा को गिरफ्तार किया। इनके पास एक जोड़ी झाले, टीका नथनी पैण्डल,1 जोडी पायले। अभियुक्त धनीराम से एक जोडी झुमकी, 2 जोडी पायले व मोबाइल ओप्पो मल्टी कलर बरामद किया गया।

थाना शमशाबाद के ग्राम ऊधौपुर निवासी धनपाल पुत्र होरीलाल के घर से 24 अप्रैल की रात में मकान का ताला ताला तोड़कर जेवरात चुराए गए थे। थाना शमशाबाद के ग्राम सरपारपुर निवासी मुनेश कुमार पुत्र राजवीर के घर से 2 मार्च की रात में घर से जेवरात आदि सामान की चोरी की गई थी। जबर सिंह उर्फ अमर सिंह उपरोक्त ने पूछने पर पुलिस को बताया कि अभी कुछ दिन में ही में मेरी बेटी की शादी है जिसके कारण मुझे रुपयों की जरुरत थी। मैंने अपने साथी धनीराम व अन्य तीन साथी अनूप जाटव पुत्र कल्लू निवासी ग्राम गंगऊली थाना मऊदरवाजा व ब्रजपाल पुत्र नारायण लाल निवासी ग्राम नगरिया भूड थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर व सुनील पुत्र प्रेम चन्द्र निवासी हुल्लापुर थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहाँपुर के साथ मिलकर ग्राम ऊधौपुर व ग्राम सरपारपुर में चोरी की थी।

उसमें से कुछ सामान हमने पहले ही सुनार अमित वर्मा पुत्र रामू वर्मा निवासी मोहल्ला गुनारा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर को बेचा था जिसमें से हमारे कुछ रुपये अमित वर्मा पर रह गये थे। सुनार अमित वर्मा बाकी रुपये हमें देने आया था। हम सभी साथी अपना हिस्सा लेने व माल बांटने के लिए एकत्रित हुए थे।

error: Content is protected !!