हादसे में युवक की मौत से मातम: साथी घायल

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) हादसे में बाइक सवार युवक सुनील कुमार की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। कोतवाली कायमगंज के ग्राम अताईपुर कोहना निवासी भगवान सिंह राठौर का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार गांव के साथी रवि पुत्र में उमेश चंद्र एवं सचिन पुत्र सुभाष चंद्र के साथ किसी काम से अचरा गए थे। तीनों युवक वापस लौट रहे थे। जब बाइक रास्ते में लुधइया पावर हाउस के पास से गुजर रही थी उसी समय अनियंत्रित बाइक बिजली के पोल से टकरा गई।

तीनों गंभीर घायलों को सीएचसी कायमगंज ले जाया गया। डॉक्टर जितेंद्र ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। उसके साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिनकी हालत गंभीर बताई गई।

error: Content is protected !!