फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कानपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हरीश चंदर ने समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने सख्ती से कार्य करने के लिए पुलिस कर्मियों के पेंच कसे। आईजी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस लाइन के सभागार में बैठक की। आईजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध करवाई कर उनकी अवैध संपत्ति कुर्क की जाए।
हिस्ट्रीसीटरों की निगरानी कर मुकदमा की निष्पक्ष रूप से विवेचना कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। मुकदमे संबंधित संपत्ति को अधिक से अधिक बरामद किया जाए। जिले में पहली बार आए पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेंज कानपुर हरीश चंदर द्वारा पुलिस अधीक्षक फतेहगढ एवं अन्य अधिकारीगणों के साथ पुलिस लाइन में आगामी जेटीसी/आरटीसी की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थापन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिसर के क्लासरूम, बैरक,भोजनालय,ग्राउंड आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।