फर्रूखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनेकों बार कड़े निर्देशों के बावजूद राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कर्मचारी मन माने ढंग से काम करते है जिन मामलों में कर्मचारियों को आर्थिक लाभ हो जाता है वह काम तुरंत ही निपटा दिया जाते हैं और जिसमें में चांदी की चमक नहीं होती है उस काम को इतना लटकाया जाता है कि आखिरकार पीड़ित रिश्वत देने के लिए मजबूर हो जाता है। कामचोर कर्मचारियों के लिए डीएम एसडीएम एवं तहसीलदार के आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में आज तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की सर्वाधिक 50, पुलिस विभाग की 23 , विकास विभाग की 4, विद्युत विभाग की 5 व अन्य विभागों की 17 कुल 99 शिकायतें की गई। जिनमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सदैव की तरह प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।