फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उद्योगपति एवं समाजसेवी मोहन अग्रवाल के नए SR FRESH के नये स्टोर का शुभारंभ हो गया है। भाजपा नेता कमलेश पाठक ने फीता काटकर लाल सराय पानी टंकी के सामने SR FRESH फूट एवं वेजिटेबल स्टोर का उद्घाटन किया। फर्रुखाबाद विकास मंच के संयोजक मोहन अग्रवाल एवं उनके पुत्र वासु अग्रवाल ने भाजपा नेता कमलेश पाठक को गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया।

मोहन अग्रवाल की पत्नी श्रीमती मुदिता अग्रवाल एवं पुत्र वासु अग्रवाल ने स्टोर में पूजन किया। उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, आलू आढ़ती सुरेंद्र पाल, प्रदीप गुप्ता, आयुष पुरवार, सुनील बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे। लोगों ने शहर में एक और स्टोर खोलने के लिए मोहन अग्रवाल को बधाई दी। मालूम हो कि समाज सेवी मोहन अग्रवाल के नगर मोहल्ला साहबगंज चौराहा, किराना बाजार, भोलेपुर एवं नेकपुर में स्टोर है। जहां स्वादिष्ट उच्च क्वालिटी के स्वच्छ आलू एवं प्याज के 5-10 एवं 20 किलो बजनी पैकटों की बिक्री की जाती है। ऑर्डर देने पर आलू एवं प्याज घरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

