फर्रुखाबाद। (एफबडी न्यूज़)हादसे में 3 रिश्तेदारों की मौत हो जाने से परिवार में हाहाकार मच गया। जनपद शहजहांपुर थाना कलान के ग्राम उजरामऊ निवासी गुड्डू जाटव के भाई ज्योति की शादी का कार्यक्रम है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कासिम नगला निवासी रघुवर जाटव का 32 वर्षीय पुत्र आदेश जनपद हरदोई थाना पचदेवरा के ग्राम अरारी निवासी सुरेश जाटव का 32 वर्षीय पिंटू रिश्तेदारी में गए थे।
गुड्डू का 21 वर्षीय पुत्र रिश्तेदार आदेश एवं पिंटू के साथ हुल्लापुर बाजार से मांस खरीद कर बाइक से वापस घर जा रहे थे। जब बाइक ग्राम उजरामऊ के निकट से गुजर रही थी उसी समय सामने तेजी से आई रोडवेज बस की टक्कर लगने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने आदेश एवं शनि को मृत घोषित कर दिया इलाज के दौरान पिंटू की भी मौत हो गई। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई।