फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर पालिका के सभासदों ने विभागीय कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। करीब 2 दर्जन सभासदों ने आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी है। ईओ को अवगत कराया गया कि विगत दिनों उपभोक्ताओं को ग्रह व जलकर के बिल व नोटिस बांटे जा रहे। जिनमें बहुत त्रुटियां है बिल बढ़ाकर दिये जाते हैं शिकायत करने पर नगर पालिका के कर्मचारी द्वारा मोटी रकम वसूल कर बिल संशोधित कर दिये जाते।
शहर के नागरिकों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है नगर पालिका द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उपरोक्त के सन्दर्भ में सभासदों द्वारा जनआंदोलन कर विभाग द्वारा की जा रही भारी खामियां को सुधारने व भ्रष्टाचार को रोकने हेतु प्रत्यक्ष रूप से शहर में बांटे जा रहे बिल / नोटिस तथा बड़े हुए बिल संसोधन तथा नागरिकों को राहत देने हेतु सभासदों की कमेटी बनायी जाये। जिससे कर विभाग द्वारा लगाए जा रहे ग्रह / जलकर में पारदर्शिता लायी जा सके। अधिशासी अधिकारी को राय दी गई कि उचित होगा कि सम्बन्धित सभासद के वार्ड में निवास करने वाली जनता के जो ग्रहकर जलकर के बिल/ नोटिस प्रेषित किये जायें उन सभी की एक प्रति सभासद को उपलब्ध करायी जाये।
जिससे पारदर्शिता बनी रहें, जिसके सम्बन्ध मे जो प्रति कॉपी व्यय होगा वह क्षेत्रीय सभासद के द्वारा जनहित मे दिया जायेगा। सभासदों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि 24 मार्च 2024 को बोर्ड बैठक में कमेटी गठित करने का प्रस्ताव दिया गया था। उक्त पारित प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाये। 22 मार्च 2025 बोर्ड बैठक में सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्ताव जो बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पास किये थे। जिनको ठंडे बस्ते में डाल दिये गये हैं उन्हें तत्काल लागू किया जाये। जिससे शहर की जनता के जनहित के कार्य कराये जाये जा सके।
सभासद असलम अंसारी ने बताया की जो ने समस्याओं का समाधान करने के लिए 14- 15 जून तक का समय लिया है। यदि तब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सभी सभासद जोरदारी से आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देते समय सभासद फुरकान अहमद खान रफी अंसारी सभासद के देवर अभिषेक अग्निहोत्री, नौशाद अहमद मंसूरी, सोनू बाजपेई, नन्हे पंडित, विश्वनाथ वर्मा, संजय वर्मा, मुदस्सिर, मोहम्मद मुनीश, छोटे अंसारी, गुलाम रसूल, आलोक मिश्रा, नवनीत कनौजिया मौजूद रहे। बताया जाता है कि ज्ञापन देने से पूर्व सभासदों ने अभिषेक अग्निहोत्री के आवास पर बैठक की थी।