वाहन में ठूंसे गये 60 भैंसे व पड़रे: फोन लूटा

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) तस्करी के लिए डीसीएम में 60 भैसे व पड़रे भूसे की तरह ठूस ठूस कर भरे गए। तस्करों के विरुद्ध क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक की मीडिया सेल ने बताया कि
आज दोपहर समय करीब 12 बजे थाना राजेपुर के ग्राम बदनपुर निवासी गौ रक्षक रितेश पाल के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक संख्या HR 38V 6900 से करीब 60 भैंस व पडडो (भैस के छोटे बच्चे) को क्रूरता पूर्वक ट्रक के अंदर बांधकर ग्राम सिरौली थाना नवाबगंज से बरेली ले जाया जा रहा है।

सूचना पर तत्काल थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी को दूरभाष पर सूचना दी गयी। गंगा दशहरा मेला पर्व के दौरान पांचाल घाट पर भीड़ होने के कारण थाना राजेपुर पुलिस को सूचित कर थाना राजेपुर क्षेत्रान्तर्गत प्राइमरी स्कूल में सभी भैंस व पडडो को उतार कर उनके चारा-पानी की व्यवस्था की गयी है। हिरासत में लिये गये आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने मीडिया को बताया की डीसीएम से 60 भैंसे व पडरे तस्करी के लिए जनपद बरेली ले जाए जा रहे थे। जिनके साथ अर्टिगा गाड़ी में तीन मददगार चल रहे थे। कादरी गेट पुलिस ने पांचाल घाट के निकट डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। इनके विरुद्ध क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

थाने के निकट मोबाइल फोन लूटा

जनपद हरदोई थाना हरपालपुर के ग्राम ज्ञानपुर निवासी विकास का लुटेरों ने मोबाइल फोन लूट लिया। विकास घर जाने के लिए 4 जून की रात 2.30 बजे कादरी गेट से लाल गेट की ओर जा रहे थे। जब वह रास्ते में पुलिया के निकट से गुजर रहे थे तभी वहां मौजूद तीन-चार लोगों ने गंदी गालियां देकर विकास का कीमती मोबाइल फोन लूट लिया विकास ने थाना कादरी गेट में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनास्थल थाने के निकट है।

error: Content is protected !!