फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाने की नई बस्ती महरुपुर रावी निवासी वृद्ध ओम प्रकाश यादव का गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। थाना जहानगंज के ग्राम महरुपुर खार के मूल निवास ओमप्रकाश यादव नई वस्ती वाले मकान में अकेले रहते थे। वह स्वास्थ्य विभाग से सेवा निवृत हुए थे। आज दो दिनों के बाद ओम प्रकाश का नाती विशाल दिन के करीब 10 बजे नई बस्ती वाले मकान पर पहुंचा।
अन्दर से गेट बन्द था कई बार आवाज लगाने पर जब गेट नही खुला तो उसने पड़ोस के मकान से जाकर देखा। कमरे में बाबा ओमप्रकाश जमीन पर पडे़ थे। विशाल की सूचना पर जिसकी सूचना पर उसका भाई मानू, राजीव व श्रवण तथा मां रामप्यारी मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा कैमरा खुलवाए जाने पर देखा गया कि ओमप्रकाश के हाथ में बिजली का तार था। अनुमान लगाया गया कि बिजली के करंट से उनकी मौत हुई है शव से बदबू आने लगी थी। उप निरीक्षक संजीव ने शव का पंचनामा भरा।




