फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नगर के जसमई कन्हैया मुरहास रोड पचपुखरा मार्ग स्थित जय भैरव सर्विस गोदाम परिसर में श्री भैरव जी एवं मां काली का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को फूलमालाओं से सजाया गया। पुरोहित दिनेश बाजपेई ने हवन पूजन कराया।
इस दौरान गैस एजेंसी मलिक राजू शिवानी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, रूपचंद शिवानी, ईश्वर दास शिवानी, मुरलीधर औचाणी, नारायन दास शिवानी,बबलू हलवाई, नवल किशोर झा, डॉ संजय पुरवार, श्रीमती शालिनी शिवानी, कुमकुम शिवानी, श्रीमती शीला श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रसाद का वितरण किया गया।