फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन में आज पुलिस लाईन फतेहगढ़ के गेट पर यातायात नियमों के दृष्टिगत दो पहिया,चार पहिया वाहन चैकिंग एवं जागरुकता अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा पुलिस लाईन फतेहगढ़ के गेट पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले पुलिस कर्मियो के दो पहिया व चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। 
पुलिस कर्मियों को बगैर हेलमेट के बाइक चलाने व नंबर प्लेट न होने पर चालान काटकर जनता में विश्वास का भाव पैदा किया गया। यदि कोई पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक हो यातायात नियम सभी के लिए समान रूप से लागू है। इस अभियान में कुल 60 वाहनों के चालान किये गये। जिसमें पुलिस कर्मियो के कुल 30 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। जिनसे 37500 शमन शुल्क वसूला गया। पुलिस कर्मियों के चालान होने की जानकारी मिलने पर माइक में जबरदस्त हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान सीओ सिटी की मौजूदगी के कारण कोई पुलिस कर्मी सिफारिश से बचने में सफल नहीं हो सका। आम जनता का मानना है कि ऐसा अभियान सभी पुलिस कार्यालयों एवं थानों व चौकियों में भी चलाया जाना चाहिए।
यातायात जागरूकता के नियम
1. ट्रैफिक सिग्नल, बोर्ड और संकेतों का पालन करें.
2. अनुमत गति सीमा का पालन करें.
3. नशा करके गाड़ी चलाने से बचें.
4. मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचें और ध्यान केंद्रित करें.
5. दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें.
6. चार पहिया वाहन में हमेशा सीट बेल्ट पहनें.
7. पैदल यात्रियों के लिए सड़क पर सुरक्षित और उचित मार्ग का उपयोग करें.
8. लेन बदलते समय रियर व्यू मिरर में देखें और सुनिश्चित करें कि कोई अन्य वाहन निकट है या नहीं, लेन बदलते समय या मुड़ते समय, अन्य वाहनों को जगह दें.
9. सड़क के किनारे गंदगी न करें, यातायात के रास्ते में बाधा न डालें और सुरक्षित सड़क का उपयोग करें.
10. सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और दूसरों को भी सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित करें.
11. यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें और उनका सम्मान करें.
12. सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रूप से ड्राइव करें.












