रिश्वतखोर दरोगा रुपये लेते गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कानपुर नगर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना शुक्ला की टीम ने कानपुर नगर थाना कैंट यशोदा नगर स्थित श्रीराम चौराहे के निकट शाम को छापा मारा। टीम ने दरोगा अनुभव चौधरी को रिश्वत में 20 हजार रुपए लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जनपद फतेहपुर के बाबू डी घरुआ निवासी प्रत्यूष शुक्ला ने कानपुर नगर भ्रष्टाचार निवारण संगठन के थाने में शिकायत की थी कि दरोगा अनुभव चौधरी ने मुकदमे से निकलने के लिए 20 हजार रुपए मांगे हैं। इसी शिकायत पर विजिलेंस टीम ने दरोगा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पकड़ा गया दरोगा अनुभव चौधरी जनपद मेरठ थाना मेडिकल के शास्त्री नगर का रहने वाला है। मुकदमे की जांच विजिलेंस के इंस्पेक्टर जटा शंकर सिंह को सौंपी गई है।

error: Content is protected !!