फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) दबंग की पिटाई से महिला वकील के कपड़े फट गए। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम सींगनपुर निवासी वेदकांत ने हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वेदकांत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं 7 जून को अपने घर फतेहपुर भतीजे की शादी में गया था। घर पर मेरी पत्नी सीता व पुत्र वीर अकेला था। पत्नी अपनी रिमाण्ड ड्यूटी करके 7 जून को समय शाम लगभग 5.30 बजे घर पहुची।
गांव के रवीन्द्र पुत्र शिवबरन व उनकी पत्नी किरन ने मेरी पत्नि को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी। गाली देते हुए कहा कि बहुत बड़ी वकील बनती है गुण्डी बनती है तेरे अन्दर बहुत गर्मी है आज तेरी गर्मी निकालेंगे। पत्नी ने गालियाँ देने से मना किया और कहा जो भी बात हो शान्ति से बैठकर जब मेरे पति आ आये तो कर लेना। उक्त दोनो लोग पत्नी पर हमलावर हो गये जब पत्नी घर के अन्दर भागने लगी तो उक्त दोनों लोग मेरे घर के अन्दर घुसकर पत्नी को लात घूसों से मारपीट करने लगे।
रवीन्द्र के हाथ में डंडा था, तभी सामने खड़े गांव के सुरेन्द्र पुत्र शिवबरन ने भागकर पत्नी के दोनो हाथ पीछे करके मजबूती से पकड़ लिये ताकि वह अपना बचाव न कर सके और बोले रहने दो रहने दो। उक्त लोग बराबर पत्नी को मारते रहे जिससे पत्नी के सारे कपड़े फट गये। अर्धनग्न कर दिया उसके कान में पड़े सुईदाग सोने की भी मारपीट में गिरकर टूट गये। शोर गुल की आवाज में दीपक वकील व मेरी वृद्ध सास, भाभी बहुत से लोग आ गये जिन्होंने पत्नी को बचाया।
पत्नी ने 1076 नम्बर पर फोन किया पर 112 पुलिस आई। उक्त हमलावर पुलिस के डर से भाग गये। मुझे सारी बात फोन बताई गई मै फतेहपुर से लौटकर आया। पत्नी डर व अकेले होने के कारण रिपोर्ट को नहीं आयी पत्नी के गंभीर चोटें आई हैं। उक्त लोग जब मै घर पर नहीं होता तो उसके घर आ कर अक्सर गाली गलौज व मारपीट करते है।












