फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज भाजपा के जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा सांसद विधायक एवं नेताओं ने विकास कार्यों का गुणगान किया। सांसद मुकेश राजपूत ने मीडिया को ब11 वर्षों में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी। 2014 से लेकर 2025 तक इन 11 वर्षों में केंद्र की सरकार ने गांव गरीब किसान नौजवान महिला और दलित वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए है।
एक विकसित भारत की संकल्पना के साथ 2047 तक इस लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए केंद्र की सरकार निरंतर दिन-रात भारत को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है। जो मुद्दे कभी सुलझाया नहीं जा सके थे जैसे धारा 370 भव्य राम मंदिर निर्माण आर्टिकल 35 तीन तलाक इन सभी को मोदी सरकार ने सुलझाने का कार्य किया। भारतीय संस्कृति वह मजबूत करते हुए भारत के पौराणिक स्थलों को पूर्ण जीवित करने का कार्य किया। पिछड़े वर्ग को सम्मान दिलाते हुए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया महिला सशक्तिकरण पर कार्य करते हुए 33% आरक्षण देने का कार्य किया गया।
सड़क बिजली पानी जैसी गंभीर समस्याओं पर सरकार ने विशेष ध्यान देते हुए गांव से शहर को जोड़ने वाले मार्गों को बनाने का कार्य किया। आज 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को उनको पक्का मकान दिलाया जा रहा है हर घर नल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। गरीबों को मुफ्त अनाज देने का कार्य किया जा रहा है किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों के खाते में उनके हक का पैसा पहुंचाया जा रहा है।
2014 से पहले देश भ्रष्टाचार और आतंकवाद जैसी गंभीर समस्याओं से घिरा हुआ था आज 2014 के बाद देश में कहीं भी आतंकवादी घटनाएं नहीं दिखाई देती है। कश्मीर में जब-जब आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जाता है तो भारतीय सेवा के शौर्य और साहस का दाम पूरी दुनिया देखती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद परस्त पड़ोसी देश पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हैं कि भारत की धरती पर आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हो गया। जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में विश्व के पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है। संपूर्ण विपक्ष मुद्दाहीन है वह केवल धर्म और जाति के आधार पर लोगों को बांटने का कार्य कर रहे हैं लेकिन सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद भी देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी पर अपना विश्वास जताया हैं। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य पूर्व जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला महामंत्री सुनील रावत जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
सांसद मुकेश राजपूत के द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे को लोगों ने खारिज करते हुए उनसे पूछा है कि वह बताएं कि इस इलाके में 24 घंटे बिजली आ रही है। पूरे जिले के लोग जबरदस्त विद्युत कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं।












