माफिया के गुर्गे ने धमकाया: केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) माफिया के गुर्गे ने दिवंगत राजस्व निरीक्षक के पुत्र को धमकाया है। नगर के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी सतेन्द्र सक्सेना पुत्र स्व० गंगाशरण सक्सेना अल्लाह नगर बालपुर निवासी अशोक शुक्ला के विरुद्ध थाना कादरी गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक सत्येंद्र 14 जून को अपने अल्हानगर बढ़पुर स्थित प्लाट पर पहुंचा तो देखा कि प्लाट की बाउंड्री वाल की निहास के पास मिट्टी उठाई गई।

तो आस पास के लोगो से पूछा कि किसने ये मिट्टी उठाई तो सामने दुकान पर खड़े व्यक्तियों ने बताया कि अशोक शुक्ला (फौजी) निवासी अल्हानगर बढ़पुर ने उठवाई हैं। सतेंद्र ने फोन किया तो उन्होने फोन नहीं उठाया। कुछ देर वाद अशोक शुक्ला ने बाहर निकल कर देखा उस समय सतेंद्र अपने प्लाट की फोटो ले रहा था। 1.15 बजे अशोक शुक्ला (फौजी) की तरफ से काल आई और धमकी देते हुए बोले कि मैने मिट्टी उठवाई है तू क्या कर लेगा। तू अपने आप को क्या समझता हैं क्या तू नहीं जानता कि डव्वन हमारे यहां आकर बैठते थे।

सतेंद्र ने कहा कि चाचा आप नाराज क्यो होते हो मै तो इसलिए कह रहा हूं कि आप मेरी वाउन्ड्री के किनारे की मिट्टी को न उठाते मेरी निहास में पानी भर जायेगा। उधर से अशोक शुक्ला ने कहा कि तु उधर ही रूक मैं आता हूं यह कह कर फोन काट दिया। अशोक शुक्ला 1.20 बजे प्लाट पर गये उन्होंने कहा कि प्लाट से बाहर निकल। सतेंद्र बाहर निकल कर रोड़ पर आ गया तभी सतेंद्र पर हाथ उठाते हुए बोला कि ज्यादा कलाकार हैं तुझे इसी प्लाट पर गाढ दूंगा। किसी दिन तेरे इतनी गोलियां मारूंगा कि तेरा पता नहीं चलेगा।

ये मिट्टी क्या तुने डलवाई थी। ये मिट्टी मेरे डव्वन दादा व धर्मेन्द्र चतुर्वेदी (पप्पू चौवे) व प्रवीन कटियार ने मिल कर डलवाई थी। मैं इनके ही आदेश से उठवा रहा हूं। अशोक ने साथी से कहा कि अगर ये लड़का रोके या मना करे तो इस साले को यही पर मारना। यह भी कहा कि उन लोगों का समय हमेशा ही खराब नहीं रहेगा जिस दिन समय सहीं हुआ उस दिन तू दुनिया छोड़ देगा । C.C.T.V में घटना को देखा जा सकता हैं। भयभीत सत्येंद्र ने पुलिस से फरियाद की है कि माफिया के खास गुर्गे अशोक शुक्ला से मुझे जान को खतरा बना हुआ हैं। प्लाट पर जाने में डर लग रहा हैं कही ये लोग मुझे जान से न मार दे मैं इन लोगो से काफी भयभीत हूं ये लोग मेरी हत्या कर सकते हैं।

error: Content is protected !!