दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पुलिस शिकंजे में

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में बीते दिन युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोटा पहाड़ी निवासी बहादुर कश्यप का आवारा पुत्र शेखर ने बीते दिन पड़ोसी गांव मऊ रसीदाबाद की 20 वर्षीय बौनी युवती को प फुसलाया और दुष्कर्म करने के लिए बाग में ले गया। शेखर ने बाग में ले जाकर युवती के कपड़े उतार दिए थे युवती के दो भाई खेतों में काम कर रहे थे उन्होंने बहन को देखकर शेखर का पीछा किया।

दोनों भाइयों ने शेखर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। गुस्साए भाइयों का शेखर के प्रति गलत इरादा था सूचना मिलने पर हलका इंचार्ज दरोगा सुरजीत सिंह यादव मौके पर पहुंचे। पुलिस शेखर को पड़कर कोतवाली ले गई। बताया गया कि 25 वर्षीय शेखर आवारा नशेड़ी है। डॉ मधु ने आज युवती का डाक्टरी परीक्षण किया। बताया गया की युवती दोनों पैरों से विकलांग और मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

error: Content is protected !!