फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सीपी इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक राम कृपाल मिश्रा के मार्गदर्शन में हुई। उन्होंने योग के विभिन्न प्रकार, उसकी विधियों और महत्त्व को विस्तार से समझाते हुए उपस्थित सभी को योगासन व प्राणायाम का अभ्यास कराया। 
प्रमुख योगासनों में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन, पवनमुक्तासन और शवासन सम्मिलित थे। प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भ्रामरी और भस्त्रिका का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय समूह की निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। विद्यार्थियों में योग के प्रति रुचि जागृत करना हमारे लिए गर्व की बात है।
उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता भी प्राप्त होती है। मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि सीपी विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। योग दिवस का आयोजन इसी दिशा में एक सकारात्मक पहल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि योग एक जीवनशैली है जिसे सभी को अपनाना चाहिए। विद्यालय परिवार इस पहल को निरंतर आगे बढ़ाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों में देवानंद राजपूत, ज्योति प्रधान, विवेक राजपूत, भारती मिश्रा, अतुल मिश्रा, नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, फ़हमिदा रज़ा, पूरन श्रीवास्तव, एन. के., सुरजीत कुमार, अंजनी कुमार, प्रवीण मिश्रा, अर्पित मिश्रा, संजीव द्विवेदी, केके बाजपेई आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही छात्रों का भी योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।












