फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना पुलिस ने होमगार्ड को धमकाने वाले शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने अदालत में पेश होने वाले अभियुक्त शाहरुख खान को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने उप निरीक्षक अजय सिंह एवं सिपाही संदीप के सहयोग से शाहरुख खान को हथियापुर तिराहे के निकट गिरफ्तार किया। होमगार्ड को धमकाने से इनकार करते हुए शाहरुख खान ने पुलिस को बताया कि वह जनपद कन्नौज के पीडब्लूडी विभाग में क्लीनर पद पर तैनात है।

थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने चार्ज लेने के बाद आदर्श थाना मऊदरवाजा की धूमिल छवि को बरकरार किया है। उनके चार्ज लेते समय थाने में पुलिस के कई दलाल सक्रिय थे। दलाल अक्सर थाने में ही मौजूद रहते थे जो पीड़ित को थाने के बाहर ही घेर लेते थे। इस बात की जानकारी होने पर थानाध्यक्ष श्री भाटी ने थाने से दलालों का सफाया कर दिया। थानाध्यक्ष के द्वारा सभी पीड़ितों की समस्याओं को गहराई से समझ कर निबटाने के कारण थाने में भीड़ लगनी बंद हो गई है।
मालूम हो कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम नूरपुर निवासी होमगार्ड अनिल कुमार जाटव पुत्र रामनरेश जाटव ने थाना मऊदरवाजा के ग्राम ढिलावल निवासी शाहरुख खान पुत्र नियामत खान के विरुद्ध परसो रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल कोतवाली कायमगंज के ग्राम सिमरा नगला का मूल निवासी है वह जनपद फर्रुखाबाद में होमगार्ड की ड्यूटी करता है। होमगार्ड अनिल बीते दिन करीब 14.30 बजे स्कूटी से फतेहगढ़ से अपनी दुकान जसमई चौराहा पर जा रहा था।
जब वह करीब पौने तीन बजे ढिलावल तिराहे से पहले मन्दिर के पास पहुंचा तो देखा कि अचानक किसी ने चार पहिया वाहन (ग्रे कलर की स्विफ्ट) स्कूटी के सामने खड़ा कर दिया। उस वाहन से ढिलावल निवासी शाहरुख खान पुत्र नियामत खान उतरा और जाति सूचक गाली देते हुए बोला कि तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरी गाड़ी के सामने आने की। आज तुझे जान से मार दूंगा। ऐसी धमकी देते हुए अनिल के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट से होमगार्ड के शरीर में चोटे आयी है।
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने फिर अनिल को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा जो तूने नूरपुर में 6 बिस्वा जमीन ली है उसको मेरे नाम बैनामा कर दे। नहीं तो 6 लाख रूपये अभी कही से लाकर दे, अगर तू मुझे अभी 6 लाख रूपये नहीं लाकर दिये तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। शाहरुख ने धमकाते हुए होमगार्ड से कहा तेरे प्लाट के अगल बगल सब हमारी व हमारे लोगो की जमीन है। तुझे मैं उस जमीन पर रहने नहीं दूंगा। उक्त घटना के सम्बन्ध में होमगार्ड ने तुरन्त डायल 112 पर सूचना दी थी।
लगभग 6 माह पहले भी होमगार्ड से 6 लाख रूपये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उक्त प्लाट पर होमगार्ड अनिल की बनी बाउन्ड्री व टीन शेड रात में जेसीबी से गिरवा दी थी। जिसके सम्बन्ध में होमगार्ड ने भिन्न-भिन्न शाखाओं में प्रार्थना पत्र दिए थे। शाहरूख की दबंगई के कारण होमगार्ड के प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। होमगार्ड ने रिपोर्ट में कहा है कि मैं गरीब व्यक्ति हूं।
बताया गया है कि शाहरुख थाना मऊ दरवाजा के पूर्व प्रभारी चर्चित इंस्पेक्टर का खास गुर्गा है। शाहरुख पूरे जिले में पुलिस का बहुत बड़ा दलाल है। शाहरुख के घर पर थानाध्यक्ष सीओ आदि पुलिस कर्मियों को आते-जाते देखा गया। शाहरुख के पकड़े जाने पर उन लोगों में जबरदस्त खुशी व्याप्त हो गई जिनको शाहरुख ने पुलिस से प्रताड़ित का रुपए ऐठे थे। शाहरुख ने अन्य लोगों के साथ ही गांव के प्रधान मोनू कठेरिया के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराकर प्रताड़ित किया।












