फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कमालगंज थाना क्षेत्र में बीती रात शिक्षक के वाहन को आग लगाकर फूंक दिया गया। मिठइया गली निवासी शिक्षक कपिल कुमार गुप्ता की स्विफ्ट डिजायर कार बीती रात गली में खड़ी थी। रात में किसी ने रंजिश के कारण कार में आग लगा दी जिससे कार बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।
जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पतौजा स्थित प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापक कपिल कुमार गुप्ता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी है उन्होंने बताया कि 2 वर्ष पूर्व कार खरीदी थी। अनुमान लगाया गया की गली में कार खड़ी करने की रंजिश में ही वाहन में आग लगाई गई है।