दुष्कर्मी व सामान सहित चोर गिरफ्तार

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने दुष्कर्मी सुखराम को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित लड़की की मां ने 27 जून शाम को थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मूक बधिर पुत्री के साथ कुबेरपुर घाट निवासी सुखराम पुत्र जयपाल कठेरिया ने दुष्कर्म किया है। घटना के मुताबिक सुखपाल 25 अप्रैल को लड़की को गांव के खेत में खींच कर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। पुत्री के गर्भवती हो जाने परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

चोर गिरफ्तार

मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी की टीम ने मोहल्ला रकाबगंज कोर्ट के निवासी वांछित अभियुक्त उर्फ निखत पुत्र गुड्डू को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ला रकाबगंज खुर्द निवासी विक्की उर्फ शाहनवाज पुत्र रशीद खां 7 जनवरी से 17 जनवरी तक अपनी रिश्तेदार की शादी में सम्मलित होने गये थे तभी उसके बन्द पड़े मकान से घर का सामान चोरी कर लिया गया है। 29 मार्च को दुर्गा कॉलोनी खदिया निवासी खुशीराम पुत्र कल्याण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जब वह काम के सिलसिले में घर से बाहर थे तब उसके बन्द पड़े घर से घर में रखे कीमती सामान को चोरी कर लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में रकाबगंज खुर्द निवासी करन पुत्र पिंकू निवासी रकाबगंज खुर्द व अमित कुमार पुत्र नरेशचन्द्र को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से एक अदद बैटरा ओकाया कंपनी, करधनी सफेद धातु, जोड़ी पायल सफेद धातू, 6 अदद बिछिया, परात पीतल, 5 थाली, लौटा. 10 गिलास व 14 अदद चम्मच पीतल, डेग, 05 परात स्टील, एक अदद डिनर सेट तथा एक जोडी पायल व 1 जोडी तोड़िया, एक जोडी खडूआ सफेद धातू, तसला, पानदान, लोटा, कटोरा, गिलास पीतल बरामद कर जेल भेजा गया था।
अन्य घटनाओं की जांच में निखत का नाम प्रकाश में आया था। तब से पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी।

error: Content is protected !!