फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पर्यटन विभाग के द्वारा पांचाल घाट पर विकास कर कराए जाएंगे। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा के द्वारा जिले के प्रभारी एवं एवं पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह से काफी दिनों से पांचाल घाट स्थित गंगा जी के तट पर हरिद्वार की तर्ज पर
भगवान शंकर की विशाल मूर्ति, म्यूजिकल फाउंटेन पार्क और गंगा पर वोट क्लब की मांग की जा रही थी। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की विशेष रुचि लेने से उक्त कार्य के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।
पर्यटन अधिकारी मोहम्मद मकबूल के द्वारा मोबाइल पर भइयन मिश्रा को बताया गया कि मांगों पर मंत्री ने सहमति और स्वीकृति व्यक्त की है। बहुत जल्द इन सभी पर कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। स्वर्गधाम से घाट तक आने के लिए सड़क का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा। श्री मिश्रा ने मीडिया को बताया कि यह कार्य होने से पांचाल घाट पर पर्यटन की दृष्टि से बहुत इजाफा होगा। फर्रुखाबाद वासियों को एक घूमने फिरने के लिए अच्छा स्थान उपलब्ध होगा।
इस पूरी मुहिम में विशेष रूप से कोमल पाण्डेय, सत्यपाल सिंह प्रगल्भ, रामदास गुप्ता शिवम मिश्रा, आलोक मिश्र उर्फ भूरे ,मोहित खन्ना, शिव शुक्ला, पिंटू दुवे,रज्जू गुप्ता,अफरोज आलम खां,कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित सभासद, बाबू अग्निहोत्री सभासद,उमेश जाटव सभासद, अभिषेक अग्निहोत्री सभासद, शशांक शेखर मिश्र सभासद,अनिल तिवारी सभासद,ओम निवास पाठक,राजीव वर्मा आदि का सहयोग रहा है।