साली व पत्नी की रंगरेलियों से शिक्षक परेशान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कम्पिल थाने के कस्बा रुदायन निवासी पीड़ित शिक्षक सोमेश कुमार ने पत्नी, साली व उनके प्रेमियों के विरुद्ध अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने थानाध्यक्ष को घटना की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। सोमेश ने अदालत में दायर किए गए मुकदमे में कहा कि मेरा विवाह सरिता पुत्री रामप्रसाद सिंह निवासी बर्रा-5, हनुमान मन्दिर के पास, थाना बर्रा, कानपुर नगर के साथ 2 दिसम्बर 2024 को सम्पन्न हुआ था। विवाह के उपरान्त मैने अपने पति धर्म का पालन करते हुये, पत्नी सरिता को सभी प्रकार की सुख सुविधायें देकर उसका ख्याल रखा।

परन्तु पत्नी सरिता उदंड और मनचली स्वभाव की महिला है। विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसने अपने रंग-ढंग दिखाने शुरू कर दिए। सरिता आये दिन अपनी बहन प्रतिमा सिंह को मेरे घर रूदायन बुला लेती। दोनों बहनें कार महिन्द्रा थार से कस्बा रूदायन व कानपुर नगर व अन्य जगहों पर घूमने के लिये आये दिन निकल जाती। जब मैने इस पर आपत्ति की, तो वह झूठे दहेज उत्पीडन के मुकदमा में फंसाने व अन्य संगीन अपराध के झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देने लगी। मै सरकारी अध्यापक हूं इसलिये समाज में बदनामी के कारण डरता रहता है और इसी डर के कारण उत्पीडन को सहन कर रहा है।

इसी बीच पत्नी सरिता सिंह ने पडोसी रवीश कुमार पुत्र स्व० रामचन्द्र से प्रेम प्रसंग के चलते, नाजायज सम्बन्ध बना लिये। साली प्रतिमा सिंह ने दूसरे पडोसी शीलू पुत्र स्व० दाताराम से प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया। जब मै घर से बाहर विद्यालय में पढ़ाने के लिये चला जाता, तभी दोनो पडोसी मेरे घर में पत्नी सरिता सिंह व साली प्रतिभा सिंह को अकेला पाकर घुस जाते और रंग रेलियां मनाते। मैंने कई बार उपरोक्त दोनो लोगो को हमबिस्तर होते हुये व रंग रेलियाँ मनाते व नग्न आपत्ति जनक स्थिति में देखा है।

मैंने जब-जब उपरोक्त कृत्य का विरोध किया, तो सरिता सिंह व प्रतिमा सिंह ने त्रिया चरित्र की संरचना करते हुये उल्टा घर में हंगामा काटा और क्लेश आरम्भ किया। मै बेवश लाचार होकर यह सब सहता रहा और देखने पर मजबूर था। हद तो तब हो गयी, जब पडोसी रवीश कुमार व शीलू ने पत्नी सरिता सिंह को गलत तरीके से समझाते हुये प्रेरित किया कि तुम MSc/BEd पास उच्च शिक्षित हो। तुम यदि किसी तरह से अपने पति रोमेश कुमार को जान से मार कर निपटा दो, तो उसके मरने के बाद तुम्हें उसकी जगह अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी मिल जायेगी और उसकी सारी सम्पत्ति भी मिल जायेगी।

उसके बाद हम दोनों लोग मिलकर सारी जिन्दगी ऐश से काटेगे। 23.06.2025 को समय लगभग रात 11.30 बजे में अपने घर के अन्दर सो रहा था उसी समय साली व पत्नी सरिता रवीश कुमार व शीलू ने आपस में मिलकर मुझे दबोच लिया मेरी हत्या करनें की नीयत से तकिया से मुँह दवाया व अंगौछा से गला घोटा। जब मैं उन लोगों के चंगुल से बचकर भागा तो रवीश कुमार ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से फायर किया। दरबाजे की आड़ लेकर जान बचाई और बाल-बाल बच गया।

उपरोक्त लोग ऐलानिया कह रहे थे साला हरामजादा इस बार तो बचकर भाग गया, देखते है कब तक घर छोडकर भागेगा, दोबारा यहां दिखा तो साले को जान से मार देगे। सुबह घटना की सूचना देने थाने गया। जब थाना पुलिस घर पर जांच करनें आयी, उसी समय उपरोक्त लोग घर छोडकर भाग गये। तब मैंने अपने घर के दरवाजे पर ताला लगा दिया। 24 जून को उक्त सरिता सिंह व प्रतिमा सिंह दोनों थार से घर आयी और अविधिक रूप से घर के दरवाजे का ताला तोड दिया, (जिसकी बीडियो मेरे पास है।) घर में घुसकर बहुमूल्य सामान बटोर कर, कार में रखकर ले गयी।

सरिता सिंह व प्रतिमा सिंह आये दिन मुझको हैरान व परेशान कर रही है और धमकी देती है कि तुझे मारकर ही दम लेगें। उक्त दोनों दबंग महिलायें इस समय मेरे मकान पर अपने अपनें प्रेमियों के बल पर अबैध कब्जा किये हुये है। जब भी मैं अपने घर पर जाता है तो उक्त दोनों महिलायें डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला लेती है और तरह-तरह के झूठे मनगढ़ंत लांछन लगाकर मोहल्ले में तमासा खडा करती है। जिससे मैं बहुत ही क्षुब्ध हूं। यदि मेरी किन्हीं परिस्थितियों में मृत्यु हो जाती है अथवा अन्य प्रकार की कोई घटना होती है तो उसके लिये उपरोक्त लोग जिम्मेदार होगें।

error: Content is protected !!