फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नाला सिम्त तो सुमाल निवासी सनी का 14 वर्षीय पुत्र आर्यन भय के कारण घर से गायब हो गया। सनी की पत्नी श्रीमती पूनम ने पुलिस को शिकायती पर देकर अवगत कराया की बेटा आर्यन आवास विकास कॉलोनी स्थित श्वेता ब्यूटी पार्लर में मेहंदी लगाता था। वह 7 जून को दोपहर दुकान पर गया था उसके बाद नहीं लौटा। पता चला कि आर्यन को बीते दिन मोहल्ला कूंचा भवानी दास निवासी छोटे ठाकुर पुत्र लाला ने आर्यन की पिटाई कर जान से मारने की भी धमकी दी थी। जिसके कारण बेटा भयभीत रहता था। 
थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबंद की 15 वर्षीय लड़की को जनपद इटावा थाना बकेवर के ग्राम उझानी निवासी गुलशन पाल घर से भगा ले गया। थाना कादरी गेट के ग्राम भाऊपुर निवासी रोशन पुत्र परसोत्तम 6 जून को घर में मौजूद 17 वर्षीय युवती को भगा ले गया। बाद में रोशन का भाई पापा एवं बहने भी घर से फरार हो गयी। कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला श्याम नगर निवासी गगन अपने साथी के सहयोग से लड़की को भगा ले गया तीनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।












