फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। एसपी ने नवाबगंज के थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी एवं बबना चौकी प्रभारी योगेश कुमार को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊदरवाजा के सिपाही विकास कुमार व सचिन कुमार एवं कादरीगेट थाने के सिपाही कुलदीप कुमार को लाइन हाजिर किया है।
समझा जाता है की विद्यासागर तिवारी एवं योगेश कुमार को ग्राम रामनगर में हुए दिनदहाड़े हत्याकांड के मामले में निलंबित किया गया है। जबकि सिपाहियों के विरुद्ध अवैध रूप से वसूली करने की शिकायतें थी। एसपी के कड़े रुख के कारण पुलिस महकमें में जबरदस्त हड़कंप है।