फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट की जिलाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष ने प्रशासन को रेलवे रोड का शीघ्र ही विकास कराने एवं क्षतिग्रस्त पांचाल घाट फुल की मरम्मत कराने की चेतावनी दी। महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष श्रीमती सोनी शुक्ला के नेतृत्व में महिला व्यापारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही निर्माण कार्य नहीं कराये गए तो जिला एवं महिला नगर व्यापार मंडल की टीम को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।
डीएम को अवगत कराया गया कि फर्रुखाबाद के रेलवे रोड का पर आज तक सड़क निर्माण व बिजली का कार्य व चौक चौराहा व रेलवे रोड का सुंदरीकरण का काम शुरू नही हुआ है। जबकि अनेकों बार उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की बैठक में व्यापार मंडल मिश्रा गुट यह आवाज़ उठा चुका है। आपके आदेश के बाद भी इस ओर किसी भी अधिकारी व नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के अधिकारियों ने ध्यान नही दिया है।
लगभग 3 वर्षों से रेलवे रोड के व्यापारी भुखमरी की कगार पर है उनका व्यापार चौपट हो चुका है जिससे राजस्व को भी भारी नुकसान हो रहा है। पांचाल घाट का पुल काफी दयनीय स्थिति में है जिसकी अनदेखी करने के कारण किसी समय पुल पर कोई अप्रिय घटना हो सकती है। भारी वाहनों के गुजरने के कारण पूरा पुल हिलने लगता है पुल की सरिया व लोहे के गाडर भी साफ दिख रहे है। काफी व्यस्त पुल होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कई प्रदेशों में अनेकों पुल गिरने से सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है।
इस तरह की कोई घटना न हो इस लिए पांचाल घाट के पुल की मरम्मत सही व मजबूत तरीके से कराया जाना आवश्यक है। बरसात व बाढ़ की वजह से इस समय गंगा नदी में काफी पानी है। रोज पानी भी छोड़ा जाता है जिससे किसी भी प्रकार की घटना से पहले पुल का निर्माण व मरम्मत कराई जाए। डीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला, जिला महामंत्री हेमलता मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीता भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष शिल्पी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष अनीता शर्मा,पांचाल घाट अध्यक्ष माला कटियार,
जिला उपाध्यक्ष गीता कटियार,जिला मंत्री सीमा यादव,जिला मंत्री रीता रस्तोगी,रेनू दीक्षित अंशु चौहान,कल्पना कश्यप,शालिनी ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष हेमलता मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष यशोदा सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्चना दुबे, जिला उपाध्यक्ष रेखा मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कोषाध्यक्ष निशा गुप्ता,जिला मंत्री शालू मिश्रा, जिला मंत्री विनीता सिंह,जिला मंत्री नेहा शाक्य, नगर फतेहगढ़ अध्यक्ष मेघा सक्सेना मौजूद रही।